2 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने "e-RUPI" Digital Payment Solution पोर्टल लॉन्च किया है। e-RUPI पोर्टल सरकार और लाभार्थी के बीच सीधे संपर्क स्थापित करने में मदद करेगा।
e-RUPI एक ई-वाउचर एकमुश्त भुगतान प्रणाली सिस्टम है। जो लाभार्थी को Atm कार्ड, डिजिटल भुगतान, एवं इंटरनेट बैंकिंग का एक्सेस दिए बिना SMS व QR कोड से सीधे भुगतान करने की अनुमति देगा।
e-RUPI प्लेटफार्म को वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से शुरू किया जा रहा है।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अपने UPI प्लेटफार्म पर e-RUPI प्लेटफार्म को विकसित करने का कार्य पूरा कर लिया है।
e-RUPI प्लेटफार्म का उपयोग आयुष्मान भारत योजना, जन आरोग्य योजना, उर्वरक सब्सिडी, गैस सब्सिडी, एवं टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, जैसी योजनाओं का लाभ बिना किसी कटौती के लाभार्थी को मिले यह इस प्लेटफार्म का मुख्य उद्देश्य है।
e-RUPI प्लेटफार्म पर लाभार्थी के मोबाइल फोन पर SMS या QR कोड के माध्यम से सीधा भुगतान किया जाएगा।
महत्वपूर्ण बिंदु :-
- भीम पेमेंट इंटरफेस का निर्माण नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने किया है।
- हाल ही में नाइजीरिया ने ई-नायरा क्रिप्टो करेंसी लांच की है।
- हाल ही में भुटान भीम भीम पेमेंट इंटरफेस सिस्टम लॉन्च किया है।
- हाल ही में बांग्लादेश ने जोगाजोग एवं अलापोन सोशल मीडिया प्लेटफार्म लॉन्च किया है।